आजमगढ़: डीएम ने पूर्व प्रधान से घोटाले की रकम वसूलने का दिया आदेश
By -Youth India Times
Friday, November 18, 2022
0
डीपीआरओ ने दो सफाई कर्मचारियों को किया निलम्बित आजमगढ़। डीपीआरओ ने ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर जहां दो सफाईकर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, वहीं डीएम ने हैंडपंप के नाम पर हुए घोटाले में पूर्व प्रधान को घोटाले की आधी धनराशि वसूल करने के लिए आदेश दिया है। ड्यूटी में लापरवाही पर डीपीआरओ ने जिन दो कर्मचारियों को निलंबित किया है, उसमें ठेकमा ब्लाक के मैनपुर गांव में तैनात अमरजीत पटेल और आशा देवी शामिल है। जबकि हैंडपंप निर्माण में घोटाला के किए जाने पर डीएम ने लालगंज ब्लाक के कंजहित गांव की पूर्व प्रधान इसराजी को घोटाले की आधी धनराशि 62 हजार की धनराशि वसूल करने के लिए एक पक्ष की मोहलत दी है। जबकि घोटाले में दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने आधी धनराशि ग्राम निधि मे जमा कर दी है।