आजमगढ़: आग का गोला बनी एसी बस, दो मरे, आधा दर्जन झुलसे
By -Youth India Times
Sunday, November 20, 2022
0
मोटर सायकिल से टकराने के बाद हुआ हादसा रिपोर्ट-शिवशंकर आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आज शाम करीब 7 बजे एक एसी बस की चपेट में आने से मोटर सायकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मोटर सायकिल बस के अगले हिस्से में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटती गयी, जिससे निकली चिंगारी से एसी बस में आग लग गयी। आग लगने से करीब आधा दर्जन यात्रियों का पैर झुलस गया। पुलिस द्वारा तत्परता करते हुए सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया।
मऊ से यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली एसी बस जैसे ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पहुंची, इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर सायकिल नेशनल हाईवे से थाना क्षेत्र के तेजापुर के समीप सम्पर्क पर अचानक मुड़ गये और तेज गति से जा रही एसी बस की चपेट में आ गये। मोटर सायकिल सवार दो युवक पिन्टू, रविन्द्र निवासी बड़सरा आयमा थाना कप्तानगंज की मौके पर ही मौत हो गयी। मोटर सायकिल एसी बस के अगले हिस्से में फंस कर करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई। मोटर सायकिल से निकली चिंगारी से एसी बस में आग लग गयी। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक दिया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। घटनास्थल से काफी नजदीक ही गस्त कर रही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस के यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इस दौरान छः यात्रियों के पैर झुलस गये। आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया और क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेयी मौके पर पहुंच गये। घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।