ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फुलपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जगदीशपुर में बुधवार की शाम विद्युत शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग के चलते लाखों के गृहोपयोगी सामान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी रमाकांत चौरसिया पुत्र रामचन्द्र चौरसिया का मकान बुढ़िया माई मन्दिर के पास स्थित है। आवासीय भवन के अगले हिस्से में वह किराना की दुकान करते हैं। दुकान में विद्युत व्यवस्था के लिए वह इन्वर्टर लगाए थे। बुधवार की शाम करीब सात बजे इन्वर्टर के पास शार्ट सर्किट हुई और देखते ही देखते दुकान में आग लग गई। व्यवसायी के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग जुटते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। जब तक लोग घटना की सूचना देकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराकर नीजी संसाधनों से आग बुझाते तब तक दुकान में मौजूद लाखों कीमत के गृहोपयोगी सामान जलकर खाक हो गए।