सुबह घर से टहलने निकला था युवक रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बेनी गौरा गांव में सोमवार की सुबह घर से टहलने निकले युवक की नाली के पानी में गिर जाने से दम घुटने के कारण मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेनी गौरा ग्राम निवासी 32 वर्षीय अजीत राजभर पुत्र स्व० सुबाष राजभर मिर्गी रोग से ग्रसित था। सोमवार की सुबह वह घर से टहलने निकला था। रास्ते में उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नाली में गिर पड़ा। पानी में दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सात साल का पुत्र सत्यवीर एवं चार साल की पुत्री आस्था बताए गए हैं। इस घटना से मृतक की पत्नी शकुंतला और माता मीना देवी को बुरा हाल है।