आजमगढ़ : उप्र केसरी का खिताब जीतकर लौटा जनपद का लाल
By -Youth India Times
Monday, November 28, 2022
0
पहलवान अर्जुन यादव का फूल मालाओं से किया गया स्वागत आज़मगढ़। भारतीय कुश्ती संघ भारतीय पद्धति गोरखपुर उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर से जीतकर लौटने पर सोमवार को जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव का रहने वाला पहलवान का घर पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब गदा, गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र के साथ साथ शानदार सफलता पर क्षेत्र वासियों में खुशी और बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। भारतीय कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तरफ से गोरखपुर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के ग्राम मोजरापुर निवासी अर्जुन यादव पुत्र रामचंद्र यादव ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रतिभागी पहलवानों के पछाड़कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन 26 नवम्बर को अर्जुन पहलवान की कुश्ती गोरखपुर के पहलवान विराट पहलवान के बीच हुई। इसमें अर्जुन यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़कर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी एंट्री दर्ज करा ली। प्री कोवाटर कुश्ती प्रतियोगिता अर्जुन यादव व मुजफ्फरनगर के पहलवान चिराग को पटखनी देकर अपना स्थान क्वाटर फाइनल में जगह बना लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 27 नवम्बर को गाजियाबाद के शक्ति पहलवान और अर्जुन यादव के बीच कुश्ती कराई गई। इस प्रकार सेमी फाइनल भी अपने नाम विजय दर्ज करा ली। उसके बाद जनपद मिर्जापुर के अखिलेश पहलवान को पछाड़कर अर्जुन पहलवान की कुश्ती सेमी फाइनल जीतकर अपना स्थान फाइनल प्रतियोगिता में सुरक्षित कर लिया। इसके बाद आज़मगढ़ के अर्जुन पहलवान व गाजीपुर के रितेश पहलवान के बीच फाइनल कुश्ती का मैच कराया गया। इस मैच में कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 और 7 अंक के अंतराल से गाजीपुर के पहलवान को पटखनी देकर आज़मगढ़ के अर्जुन पहलवान ने उत्तर प्रदेश केसरी पहलवान का खिताब का गौरव प्राप्त कर लिया। भारतीय कुश्ती संघ भारतीय पद्धति कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजकों ने आजमगढ होनहार पहलवान को उत्तर प्रदेश केसरी पहलवान के सम्मान से सम्मानित किया। गदा, गोल्डमेडल, प्रमाण पत्र लेकर जनपद के मोजरापुर गांव में घर परिवार में लौटने पर खुशी का माहौल देखने को मिला। वही अर्जुन यादव पहलवान का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें सफलता की बधाई देने का शिलशिला जारी रहा। कोच अवधेश यादव रहे। इस अवसर पर स्वागत करने वालों मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, डॉ. मनीष त्रिपाठी, मनोज यादव समाज सेवी, कोमल पहलवान, नरसिंह यादव, अनुज यादव, संतोष यादव, पप्पू यादव, बाबूलाल, चेतन पहलवान, दुबी प्रधान, बृजेश पहलवान सहित अन्य लोग शामिल रहे।