कुएं से भारी मात्रा में बरामद हुई सरकारी सामग्री आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गौरी का पूरा गांव स्थित एक कुएं से मंगलवार को बरामद युवती के सिर कटे शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। 24 घंटे से पुलिस कुएं से सिर की तलाश में जुटी है। पानी निकालने की सारी कवायद फेल ही साबित हुई है। अब जेसीबी से खोदाई कर पंपसेट लगाने की तैयारी चल रही है। कुएं से युवती का कटा सिर तो नहीं मिला, लेकिन कुएं से निकले कचरे में भारी मात्रा में सरकारी दवाएं, सीरिंज व ओआरएस के पैकेट आदि बरामद जरूर हुए हैं। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पश्चिमपट्टी गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे स्थित कुएं में मंगलवार को दिन में एक युवती का कई टुकड़ों में कटा शव मिला था। शव का सिर कटा हुआ था जो 24 घंटे बाद तक बरामद नहीं किया जा सका। जिसके चलते अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मंगलवार को दिन से ही कुएं से पानी निकालने की कवायद में पुलिस जुटी है। हर तरह के जतन किए गए लेकिन सभी फेल ही साबित हुए। वहीं अब जेसीबी से कुएं का चबूतरा तोड़ने के बाद पंपसेट लगा कर पानी निकालने की कवायद में महकमा जुट गया है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में युवती के सिर की तलाश में पुलिस की टीम कांबिंग करने में भी जुटी रही।