चौकी प्रभारी ने आरएसएस कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़

Youth India Times
By -
0

धरने पर बैठे स्वयंसेवी और बजरंग दल
गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र की जल निगम चौकी प्रभारी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें हिंडन पुल के पास रोका और वाहन के सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद भी उनका चालान काट दिया। विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने आरएसएस कार्यकर्ता पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद आरएसएस और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उनके साथ धरने पर बैठ गए। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
कनावनी के अजित प्रजापति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर विद्यार्थी प्रमुख हैं। उनका कहना है कि वह अपने दोस्त अतुल को उनके घर गोकुलधाम छोड़ने के लिए आए थे। इस दौरान हिंडन पुल के पास उन्हें जल निगम चौकी प्रभारी ने रोक लिया। आरोप है कि बाइक के सभी दस्तावेज पूरे थे और उन्होंने हेलमेट भी लगाया हुआ था। बावजूद इसके उनका चालान काट दिया गया। विरोध करने पर अतुल को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने का कारण पूछने पर उन्हें धमकाया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को सूचना दी और मौके पर धरना दे दिया। मौके पर सीओ सिटी प्रथम पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम में चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत दी। सीओ सिटी प्रथम अंशू जैन का कहना है कि चेकिंग के दौरान बाइक सवारों के संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया था। पिटाई के संबंध में जांच कराई जाएगी। अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)