आजमगढ़: आवास की चाभी मिलते ही खिले लाभार्थियों के चेहरे
By -Youth India Times
Tuesday, November 15, 20221 minute read
0
फूलपुर विकास खंड मुख्यालय पर 16 लाभार्थियों को बीडीओ ने सौंपी मुख्यमंत्री आवास की चाभी रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर विकास खंड के सभागार में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने चयनित किए गए 16 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की चाभी एवं स्विकृति पत्र सौंपा। आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्रीय ब्लाक अधिकारियों की उपस्थिति में समारोह में पहुंचे सभी लोगों को जलपान कराया गया। चयनित किए गए लोगों में ग्राम पंचायत कतरा नूरपुर निवासी 16 पात्रों के साथ ही जौमा, चमावां, डारीडीह, शेखवलिया तथा कनेरी गांव के एक-एक लाभार्थियों को आवास निर्माण पूर्ण होने पर आवास की चाभी प्रदान की गई। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर ग्राम पंचायत के दो पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एडीओ प्रमोद कुमार यादव, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, एडीओ पंचायत चन्द्रप्रकाश दुबे, बृजेश कुमार, अखिलेश, अरविंद, शैलेन्द्र, सन्देश, अनूप, सुनील कुमार, रामजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।