पागल कुत्ते ने चौकी इंचार्ज को काटा, कुत्ते की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

सुलतानपुर। सुल्तानपुर में पागल कुत्तों का आतंक तेज हो गया। आम आदमी तो आम आदमी अब खाकी वर्दी वाले भी इनके आतंक से बच नहीं पा रहे हैं। यहां बल्दीराय थानाक्षेत्र के वलीपुर चौकी इंचार्ज पागल कुत्ते का शिकार हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा पागल कुत्ते ने गश्त के दौरान काट लिया था। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने स्टॉफ ने इलाज के वास्ते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर में भर्ती कराया था। जहां अब उनकी हालत में सुधार है।
बताया जा रहा है कि जिस पागल कुत्ते ने उन्हें काटा था कुछ ही देर बाद वो मर गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरोगा ने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं और कुत्ते के मरने की भी पुष्टि की है। आपको बता दें कि सप्ताह भर पहले जिले में हुए फेरबदल में कप्तान ने उनका ट्रांसफर किया था। बाद में वे वलीपुर चौकी पर ही रुके रहे। इब्राहिमपुर में हुए बवाल में भी चौकी इंचार्ज का नाम सुर्खियों में रहा है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)