छात्रा पर बुरी नजर रखने और मारपीट करने का है आरोप आजमगढ़। जिले की रौनापार थाना पुलिस ने छात्रा पर बुरी नजर रखने और मारपीट करने के आरोपित स्कूल प्रबंधक जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। उसके विद्यालय में ही पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा ने प्रबंधक के ऊपर अपने कक्ष में अकेले बुलाने व गंदी नजर डालने के साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाया था। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि आरोपित प्रबंधक को उसके सोहराभार स्थित स्कूल ओम शांति शिक्षा निकेतन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।