आजमगढ़: पोलिंग बूथ परिवर्तन को लेकर आक्रोश

Youth India Times
By -
0

नगर पंचायत चुनाव में धार्मिक स्थलों पर पोलिंग बूथ बनाये जाने का कड़ा विरोध
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। नगर पंचायत का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सरकार की तैयारियां शुरु होने के साथ ही मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं पोलिंग बूथ का चयन किया जा रहा है। ऐसे में फुलपुर नगर पंचायत में भी चुनाव के लिए सभी तैयारियां चुनाव की घोषणा से पूर्व कराकर समस्त प्रक्रिया अधिकारी पूर्ण करा लेना चाहते हैं। इसी क्रम में पहले नगर पंचायत कार्यालय भवन में बनने वाले पोलिंग बूथ का स्थान बिना नगरवासियो को विश्वास में लेकर बदलने का प्रयास तहसील अधिकारी व नगर पंचायत अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। नगर के मुख्य मन्दिरों व रामलीला मैदान को पोलिंग बूथ बनाने के लिए चयन किया गया और मन्दिर से सम्बंधित लोगों को नोटिस किया गया। अगल-बगल के दुकानदारों से रास्ता साफ कराया जाने लगा। धार्मिक स्थल को पोलिंग बूथ बनाने की खबर लगते ही बाजारवासी आक्रोशित हो गए और विरोध के स्वर गूँजने लगे। पूर्व सभासद राकेश विश्कर्मा के नेतृत्व में विरोध स्वरूप कस्बावासियों का समर्थन युक्त पत्र पर हस्ताक्षर किया जाने लगा। इस संबंध में संयुक्त बैठक कर व्यापारियों सहित मन्दिर में आस्था रखने वालों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र भेजा जाए। फूलपुर नगर पंचायत के पांच सौ लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से मुख्यंमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को भेजा गया। राकेश विश्वकर्मा का कहना था चुनाव आयुक्त का निर्देश है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर पोलिंग बूथ न बनाए जाएं। स्थानीय प्रशासन फिर भी चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन कर रहा है। सच तो ये है कि यह आस्था से जुड़ा मामला है। मन्दिर की पवित्रता बनी रहे इसके लिए हम नगरवासी अंतिम स्तर तक प्रयासरत रहेंगे। फूलपुर कस्बे में स्थित बाबा परमहंस मन्दिर की आस्था पवित्रता लोकप्रियता का यह आलम है कि यहां का छोटे-बड़े सभी लोग पहले बाबा का दर्शन करते हैं फिर अपने काम की शुरुआत करता है। इस अवसर पर मुन्नालाल, अभिषेक सोनी, प्रेम सोनी, सरवन, मिंटू मोदनवाल, चन्दन गुप्ता, गोवर्धन जायसवाल, सन्तोष जायसवाल सहित सैकड़ो कस्बावासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)