कहा मतदाता सूची में नए मतदाताओं को करें शामिल रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सोमवार को मेंहनगर तहसील सभागार में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के संबंध में उपजिलाधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में बीएलओ संग बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास खंड मेंहनगर व आंशिक पल्हना, मुहम्मदपुर क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष तिथि निर्धारित कर आगामी 4 दिसम्बर को मतदान बूथों पर उपस्थित होकर जो भी आवेदक एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, ऐसे आवेदकों के निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रारूप भरकर मतदाता सूची में सम्मलित करने के लिए एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया। साथ ही पूर्व में भी जो प्रारूप 6,7,8, उपलब्ध हो गया है तो प्रत्येक दशा में उक्त प्रारूप को कार्यालय में अविलंब प्रस्तुत करें। उक्त कार्यक्रम में एसडीएम ने चेताया कि कोताही बरतने पर सम्बंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। अंत मे श्री रंजन ने उपस्थित बीएलओ से पूछा कि किसी को इस संबंध में दिक्कत हो तो बताएं। इस दौरान उपस्थित बीएलओ को प्रभारी रजिस्ट्रर कानूनगो कल्पनाथ मौर्य ने प्रारूप 6, 7 तथा 8 को वितरित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रणधीर कुमार सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे।