आक्रोशित ग्रामीण सख्त कार्रवाई की जिद पर अड़े रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवई रसूलपुर गांव में दलित बस्ती के समीप स्थापित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने पांचवी बार खंडित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मंगलवार की सुबह काफी संख्या में इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीण खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा की स्थापना एवं अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। घटना की जानकारी के बाद कंधरापुर थाना प्रभारी भी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों की बातों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने आनन-फानन नई प्रतिमा मंगवाया और ग्रामीणों के सहयोग से उसे स्थापित कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त प्रतिमा पांचवीं बार तोड़ी गई है। हर बार पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शांत हो जाती है। ग्रामीणों की बात पर थानाप्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस बार ऐसा नहीं होगा। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।