आजमगढ़: मेरे ऊपर मुकदमा कूटरचित है-पल्हनी ब्लाक प्रमुख

Youth India Times
By -
0

मैं ब्लड बैंक गया ही नहीं, न ही किसी फुटेज में हूं-प्रमोद यादव
आजमगढ़।  मेरे ऊपर दर्ज करवाया गया मुकदमा कूटरचित है। प्रशासन के लोग पूरी तरह से जांच कर लें, अगर कहीं से भी मैं दोषी पाया जाता हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई की जाय। उक्त बातें मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान पल्हनी ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल के कर्मचारी अनिल कुमार द्वारा मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मैं उनकी शक्ल भी नहीं देखा हूं, शायद वे भी मुझे नहीं देखे हों। 

ब्लाक प्रमुख ने बताया कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। ब्लड बैंक से ब्लड की कालाबाजारी की जा रही है। जिसमें डा0 चन्द्रहास, सुभाष पाण्डेय सहित एसआईसी भी शामिल है। यह झगड़ा इन लोगों और एचएन सिंह के वर्चस्व की लड़ाई का एक हिस्सा है। ब्लड बैंक में जो बताया जा रहा है कि मैं गया था और धमकी दिया था जो असत्य है चूंकि मैं समाजवादी पार्टी का ब्लाक प्रमुख हूं इस नाते मैं उच्च अधिकारियों को यह संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी आम आदमी के साथ बिना जांच के एफआईआर दर्ज किया जाय और उसका कोई दोष भी न हो, यह न्याय संगत  नहीं है। उन्होने अधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए कहा कि अगर मैं दोषी हूं तो मेरे खिलाफ की गई मुकदमें की इस कार्रवाई से कोई गुरेज नहीं है लेकिन यह सच है कि मैं ब्लड बैंक नहीं गया था और न ही कोई मेरी सीसीटीवी फुटेज है। मुकदमे को मजबूत बनाने के लिए मेरे नाम का प्रयोग किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)