आजमगढ़: नाले के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरा बाइक सवार, गंभीर

Youth India Times
By -
0


भाजपा युवा नेता ने भेजवाया अस्पताल, संवेदनहीनों ने गायब कर दी घायल की अंगूठी
पूर्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने ज्ञापन देकर संभावित खतरे से कराया था अवगत
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली टैक्सी स्टैण्ड से पहलवान मूर्ति की तरफ जा रही सड़क के किनारे खोदे गये गहरे गड्ढे में एक अज्ञात मोटर सायकिल सवार गिर गया। गंभीर चोट आने की वजह से वह अचेत हो गया। मोटर सायकिल सवार पहलवान मूर्ति की तरफ से सिधारी की तरफ जा रहा था। स्थानीय निवासी भाजपा युवा नेता संतोष चौहान द्वारा उक्त घायल मोटर सायकिल सवार को गड्ढे से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। बता दें कि उक्त खोदे हुए गड्ढे के बावत कुछ दिन पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह द्वारा पीडब्ल्यू के अधिकारियों को ज्ञापन देकर संभावित खतरे को लेकर अवगत कराया गया था।
इस घटनाक्रम के बीच एक अजीबोगरीब घटना यह भी घटी कि उक्त घायल युवक के हाथों की अंगूठी किसी ने गायब कर दी। भाजपा युवा नेता संतोष चौहान ने बताया कि जब वह घायल को गड्ढे से बाहर निकाले और उसे एम्बुलेंस में लदवाया तब तक उसके हाथ में अंगूठी थी जब हास्पिटल में उक्त घायल हो देखा गया तो उसके हाथों से अंगूठी गायब थी। उन्होंने इस संवेदनहीनता पर काफी क्षोभ व्यक्त किया। घायल युवक गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)