खेत में काम करते समय विवाद के बाद हुआ हादसा आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी में विवाद में चाचा ने भतीजे पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद अधिकारियों सहित बड़ी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के असमलपुर निवासी अंगद यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव अपने खेत में काम कर रहा था। खेत में कोना गोड़ने के मामले को लेकर अंगद का उसके चाचा लालधर यादव से विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि चाचा ने फावड़े से अपने भतीजे अंगद पर हमला कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में चक्रपानपुर पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अंगद की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गयी। इस बावत तरवां थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।