आजमगढ़: डा0 सुमित कुमार सिंह ने संभाला पद भार

Youth India Times
By -
0

मण्डलीय जिला चिकित्सालय में न्यूरो साइकेट्रिस्ट (नशा मुक्ति एवं दिमाग विशेषज्ञ) पद पर हुई तैनाती
आजमगढ़। मण्डलीय जिला अस्पताल आजमगढ़ में डा0 सुमित कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया। उनकी न्यूरो साइकेट्रिस्ट (नशा मुक्ति एवं दिमाग विशेषज्ञ) के पद पर तैनाती हुई है। डॉ सुमित ने सीएचएस वाराणसी से 2012 में टॉप करने के बाद एआईपीएमटी में उत्तीर्ण होकर ओडिशा के वीएसएस मेडिकल कॉलेज सम्भलपुर से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नीट में सेलेक्ट होकर एमडी, एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक, उड़ीसा से पास किया, फिर दो वर्ष तक कटक में ही सीनियर्स रेजीडेंसी करने के बाद 10 दिनों पूर्व मण्डलीय जिला चिकित्सालय, आजमगढ़ में ज्वाइन किया है। उनके आते ही मण्डलीय जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति केंद्र जो बहुत दिनों से बंद पड़ा था, चालू हो गया है. प्रतिदिन लगभग 10 से 12 मरीज स्वयं पहुंच कर अपना इलाज करवा रहें है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)