आजमगढ़: 223 आरक्षी पदोन्नति प्राप्त कर बने मुख्य आरक्षी

Youth India Times
By -
0

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रदान किया चिन्ह
आजमगढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्य आरक्षी- आरक्षी सेवा नियमावली के प्रावधानों के अनुसार ज्येष्ठता के आधार पर वर्ष 2018-2021 में उत्पन्न रिक्तियों के सापेक्ष पूरे उत्तर प्रदेश में 21295 आरक्षी नागरिक पुलिस को मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया है।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ से पदोन्नति प्राप्त हुए 223 आरक्षी नागरिक पुलिस को मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस का चिन्ह लगाया गया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनता के साथ सहयोगात्मक व मानवीय दृष्टीकोण अपनाने हेतु निर्देशित किया। जिसमें जनपद के पुलिस लाइन्स से 49, थाना कोतवाली से 12, न्यायालय सुरक्षा से 09, यूपी-112 से 09, थाना तरवां से 08, एलआईयू से 07, थाना बिलरियागंज से 07, थाना रौनापार से 06, थाना बरदह से 06, थाना देवगांव से 06, थाना गम्भीरपुर से 05, (थाना सिधारी, निजामाबाद व अहरौला) से 04-04, (थाना मुबारकपुर, अतरौलिया, तहबरपुर, फूलपुर, व दीदारगंज) से 03-03, थाना रानी की सराय, मेंहनगर, मेंहनाजपुर, कप्तानगंज व सरायमीर) से 02-02, (थाना कंधरापुर, जीयनपुर, महराजगंज व पवई) से 01-01 तथा विभिन्न शाखा (मीडिया सेल, सर्विलांस सेल, साइबर सेल, अभियोजन शाखा, अपराध प्रकोष्ठ, एसओजी, कार्यालय अपर पुलिस अधी0 नगर, कार्यलाय अपर पुलसि अधी0 यातायात, कार्या0 क्षेत्रा0 नगर, कार्या0 क्षेत्रा0 बूढ़नपुर, कार्या0 क्षेत्रा0 लालगंज, कार्या0 क्षेत्रा0 फूलपुर, गोपनीय कार्यालय, चुनाव सेल, जनसूचना सेल, पासपोर्ट सेल, पीआरओ सेल, पुलिस अधी0 टेलीफोन, मानीटरिंग सेल, यातायात, वाचक पुलिस अधी0, आंकिक शाखा, शिकायत प्रकोष्ट, समन सेल, आर्थिक सहायता एसपीओ कार्यालय व अन्य शाखा) से 58 आरक्षी नागरिक पुलिस को मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस का चिन्ह लगाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)