लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को आईपीएस संवर्ग में नव प्रोन्नत 23 अधिकारियों की तैनाती कर दी है। इन सभी अधिकारियों को अक्तूबर में ही पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति दी गई थी। तभी से अपनी तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे थे। इनमें श्रवण कुमार सिंह को उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट और सर्वानंद यादव को उप निदेशक यातायात लखनऊ बनाया गया है, जबकि रमेश प्रसाद गुप्ता को अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया है।
इनके अलावा राजेश कुमार यादव को एसपी क्राइम थाना लखनऊ, बबीता साहू को डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रशासन, लाल साहब यादव को एसपी आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा संगठन लखनऊ में और ओमप्रकाश यादव को सेनानायक एसएसएफ लखनऊ में तैनात किया गया है। इसी प्रकार महात्मा प्रसाद को एसपी एससीआरबी लखनऊ, डॉ. भीम प्रिय अशोक को एसपी खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, अरविंद मिश्रा को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई कानपुर नगर, अनिल कुमार सिंह को सेनानायक 28वीं वाहिन पीएसी इटावा, हफीजुर रहमान को एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर नगर, केशव चंद गोस्वामी को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, राजधारी चौरसिया को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ और प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।
इसी प्रकार राजेश कुमार को एसपी विशेष जांच लखनऊ, गिरिजेश कुमार को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार राय को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़, शिवाजी को पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट, आदित्य कुमार शुक्ला को एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ. प्रेमचंद को एसपी उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, चन्द्र प्रकाश शुक्ल को पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता) लखनऊ और दया राम को एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में तैनात किया गया है।