यूपी में दो दिनों तक छाई रहेगी घने कोहरे की चादर लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शीतलहर आने के बाद अब ठंड ने अपना सितम शुरू कर दिया है। राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है। जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने भी अनुमान लगाया है कि, अगले दो दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने राजधानी समेत राज्य के 60 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि सोमवार की तरह मंगलवार सुबह भी लखनऊ के साथ ही गाजियाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, कानपुर समेत अन्य जिलों में घने कोहरे का प्रकोप दिखाई दिया। अचानक बड़े कोहरे की वजह से आवाजाई पर भी असर पड़ा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख एम दानिश के अनुसार, गुरुवार तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की चादर छाई रहेगी। इस दौरान दृश्यता 50 से 100 मीटर तक रहेगी। हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट की वजह से ठंड रहेगी। वहीं, शुक्रवार से कोहरे में कमी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान दिन और रात के समय तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार की सुबह तक लखनऊ समेत बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और शामली में घना कोहरे की दृष्टि से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपने अनुमान अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।