स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा जगत में बहुत महत्वपूर्ण-चन्द्रशेखर
आजमगढ़। खण्ड विकास क्षेत्र पल्हनी के अंतर्गत शेखर सोशल महिला महाविद्यालय एण्ड एजुकेशनल फाउंडेशन सम्मोपुर, सिधारी पर बृहस्पतिवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि यशवंत सिंह (गप्पू सिंह) को फूल माला व अंगवस्त्र भेंटकर तथा स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों बी.एड अंतिम वर्ष के कुल 49 छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी से खिल उठे।
सरकार द्वारा छात्राओं को सशक्तिकरण एवम तकनीकी विकास के मद्देनजर छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दे रही हैं। बृहस्पतिवार को विकास खंड क्षेत्र पल्हनी के शेखर सोशल महिला महाविद्यालय एण्ड एजुकेशनल फाउंडेशन सम्मोपुर में बी.एड अंतिम वर्ष के अध्यनरत कुल 49 छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरित किया गया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. आरपी सिंह कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के माध्यम से टेक्निकल ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। तकनीकी शिक्षा का जहां विकास होगा वहीं वे अपने जीवन मे सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगें। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने कहाकि स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा के जगत में बहुत महत्वपूर्ण होता नजर आ रहा हैं। इसलिए छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सरकार की योजना लाभदायक साबित होंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह, उपप्रबंधिका दीपा सिंह, अनुरागिनी सिंह, डॉ अरुण पांडेय, सच्चिदानंद मौर्य, राहु सिंह, संजय सिंह, पूर्व प्रधान उमेश कुमार, रामजी पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।