आजमगढ़: ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर एक सफाई कर्मी निलंबित, 79 को कारण बताओ नोटिस
By -Youth India Times
Saturday, December 31, 20222 minute read
0
आजमगढ़। पिछले एक माह से ड्यूटी से लापता चल रहे एक सफाईकर्मी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। वहीं सफाई-व्यवस्था बदहाल मिलने पर 79 सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। साथ ही समय पर जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। गांव में साफ-सफाई रहे इसके लिए शासन ने प्रत्येक गांव में सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। ताकि गांव स्वच्छ रहे लेकिन सफाईकर्मी शासन की मंशा पर पानी फेर रहे है। विकास खंड सठियांव के राजस्व गांव खेमऊपुर गांव में तैनात सफाईकर्मी शिवकुमार पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व सचिव खेमऊपुर ने इसकी शिकायत विकास खंड सठियांव में की। इसे लेकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सठियांव द्वारा 21 दिसंबर को गांव का निरीक्षण किया गया। जहां सफाईकर्मी उनुपस्थित पाए गए। उनके ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों ने पूछताछ में बताया कि सफाईकर्मी पिछले कई दिन से गांव में सफाई करने नहीं आ रहा है। जिसे लेकर तात्कालिक प्रभाव से डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया। साथ ही तीन सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ ने 26 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। जहां सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए। उक्त निरीक्षण में कुल 15 सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए। वहीं विकास खंड पल्हना में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रों में तैनात कुल 11 सफाईकर्मी अनुपस्थित मिली। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा द्वारा 15 दिसंबर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। जिसमें कुल करीब 41 सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। इसी तरह खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर द्वारा 27 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की आकस्मिक साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान 12 सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। डीपीआरओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।