रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गैर ईरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजघाट श्मशान पर बीते 25 नवंबर को पारिवारिक विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा किए गए हमले में जहानागंज क्षेत्र के जयरामपुर ग्राम निवासी बहतू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में घायल के भाई हरिकेश पासवान पुत्र सरजू द्वारा अपने गांव के ही प्रकाश पुत्र देवदत्त समेत अन्य लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दो दिन पूर्व गंभीर रूप से घायल बहतू पासवान की मौत हो गई। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। गुरुवार को दिन में पुलिस ने आरोपी प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया।