वीडियो बनाकर दोस्तों के सामने किया पेश, पैसे भी मांगे, वायरल करने की दी धमकी आगरा। ताज नगरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर और उसके दोस्त पर युवती ने बलात्कार कर फोटो और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार एक युवती ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन में स्थित केजी हॉस्पिटल में कार्यरत थी। युवती ने बताया कि हॉस्पिटल में उसने रिसेप्शन पर कार्य के लिए आवेदन किया था। इसके बाद हॉस्पिटल के संचालक रामपाल सिंह ने उसे नौकरी पर रख लिया और उसे बातों में फंसाकर हॉस्पिटल के अंदर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह उसे टूंडला स्थित एक होटल में ले गया। होटल में भी रामपाल ने युवती के साथ गलत काम किया। पीड़ित युवती का आरोप है कि कुछ दिन बाद रामपाल सिंह के अस्पताल में उसका मित्र मुकेश शर्मा आया उसने युवती को दोस्ती करने का प्रस्ताव दिया लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद मुकेश ने युवती को कुछ फोटो और वीडियो दिखाए जो रामपाल ने युवती को होटल ले जाने के दौरान खींचे थे। युवती ने आरोप लगाया कि मुकेश ने फोटो और वीडियो दिखा कर उसे ब्लैकमेल किया और रामपाल की गैर मौजूदगी में मुकेश ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद मुकेश कई बार युवती को अपने साथ सिकंदरा स्थित एक होटल में ले गया और वहां भी उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। युवती ने आरोप लगाया की मुकेश ने मेरी अश्लील वीडियो दिखा कर मुझसे पैसे की मांग की और उसे वायरल करने की धमकी भी दी। युवती ने बताया कि मुकेश अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था। एत्माद्दौला थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है अभी युवती के कोर्ट में बयान कराए जाने हैं।