आजमगढ़: छेड़खानी, अपहरण व दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद की पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी, बहला फुसलाकर अगवा कर लेने तथा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व घर में घुसकर किशोरवय लड़की के साथ छेड़खानी की घटना में आरोपित तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को दिन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया सुनील निषाद पुत्र मुन्ना सिधारी थाना क्षेत्र के हथियार गांव का निवासी बताया गया है। इसी थाना क्षेत्र में बीते 16 दिसंबर को बहला फुसलाकर अगवा की गई किशोरी के मामले में लड़की की मां द्वारा आरोपित युवक को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर पुराने बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अयूब सलमानी पुत्र अजीज मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना अंतर्गत मकमरी का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म तथा गर्भपात कराने के मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपित चार लोगों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के कम्मरपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के समीप एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी प्रिंस कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार सरायमीर थाना क्षेत्र के लेडुवाबर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)