आरोपी दरोगा तत्काल प्रभाव से निलंबित, विभागीय जांच बैठी गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की कवियत्री ने उनके ही फ्लैट में चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर एक दारोगा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपी दारोगा ने नशे की हालत में उनका अश्लील वीडियो बनाया और इसे इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देते हुए सात माह तक यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा। आरोपी दारोगा डीसीपी देहात का पीआरओ है। पीड़ित कवियत्री की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत दी है कि वह 25 अप्रैल 2022 को डासना पेट्रोल पंप के पास घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान वहां दारोगा अक्षय मिश्रा पहुंचा और खड़े होने का कारण पूछा। दारोगा के वर्दी में होने के कारण उन्होंने घर जाने की बात कही। दारोगा ने उनसे नाम व मोबाइल नंबर पूछा तो उन्होंने उसे बता दिया। दारोगा ने उनसे कई बार फोन पर बातचीत की और उनके फ्लैट में अकेले होने का फायदा उठाकर 4 मई को फ्लैट पर आया और चाय पीकर चला गया। फिर तीन बार फ्लैट पर आया और चाय पी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी दारोगा ने उन्हें चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उनका अश्लील वीडियो बना लिया । इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देते हुए वह उनसे मई माह से नवंबर तक यौन शोषण करता रहा। आरोप है कि सात माह तक आरोपी दरोगा ने उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान उसे एक बार गर्भ भी ठहर गया, लेकिन आरोपी ने दवा देकर गर्भपात करा दिया। बाद में आरोपी ने उन्हें शादी का झांसा दिया। लेकिन बाद में उससे किनारा करने लगा। आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि मैं दारोगा हूं और तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। अगर पुलिस से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। आरोपी ने उनका मोबाइल नंबर भी पिछले 10 दिन से ब्लैक लिस्ट कर दिया है।