एकतरफा प्यार में प्रेमिका को घर में घुसकर मारी गोली
By -Youth India Times
Friday, December 16, 2022
0
पंचायत सहायत पद पर काम करती थी युवती हरदोई। हरदोई में एकतरफा प्यार में युवक के सिर पर खून सवार हो गया। युवती के अनदेखा करने और बात नहीं करने पर युवक ने घर में घुसकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवती छत पर धूप सेंक रही थी। पुलिस ने खेत में छिपे आरोपित को भी तमंचे के साथ धर-दबोचा। बेहटा गोकुल थाने के गांव कुड़रा सरैंया निवासी दीपमाला (18) गांव में ही पंचायत सहायक के पद पर काम करती थी। शुक्रवार सुबह वह अपने घर की छत पर खड़ी धूप सेंक रही थी। इसी बीच गांव का उमेश कुशवाहा उसके घर में घुसा और छत पर पहुंच गया। युवती ने उसके घर में आने का विरोध किया तो तमंचा निकाला और सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवती फर्श पर गिर पड़ी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उमेश छत से कूदकर भाग निकला। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग छत पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी, सीओ व थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी के आदेश पर पुलिस टीमों ने उमेश को खोजना शुरू किया तो वह गांव के बाहर खेत में मिल गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपित एकतरफा प्यार करता था, जबकि दीपमाला उसका विरोध करती थी। एसपी के अनुसार प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। दीपमाला की मां लीलावती की तहरीर पर उमेश व उसके पिता रविशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।