आजमगढ़: प्रेमी से तंग आकर विवाहिता ने खाया जहर, मौत

Youth India Times
By -
0

पति रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश दुबई में करता है काम
सास की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने प्रेमी से तंग आकर जहर का सेवन कर लिया, परिजन इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था जहां बीती रात उसकी मौत हो गयी। मृतका का पति रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश दुबई में रहता है। मृतका की सास की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बबिता देवी 30 वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर अपनी ससुराल में अपनी सास व बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति रोजी रोटी के लिए एक साल पूर्व से खाड़ी देश दुबई में रहकर काम करता है। इस दौरान जहानागंज थाना क्षेत्र के नाज़िरपुर सरया निवासी सोनू से उसका अवैध सम्बन्ध हो गया। सोनू ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा। उसकी इन हरकतों से तंग आकर बबिता ने बुधवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे सठियांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतका की सास शारदा देवी ने मुबारकपुर थाने में तहरीर दी। उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास तीन पुत्रियां हैं। इस बावत मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)