आजमगढ़: नायब तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह के स्थानांतरण की मांग जोर शोर से उठाई। इस संबंध में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम मेंहनगर संतरंजन को ज्ञापन सौंपा।

बताते चलें कि मेंहनगर तहसील में प्रेक्टिस करने वाले तमाम अधिवक्ता नायब तहसीलदार कोर्ट का विगत 26 जुलाई से बहिष्कार कर रहे हैं। अधिवक्ताओं के नायब तहसीलदार कोर्ट में न्यायिक कार्य से विरत रहने की वजह से वादकारी तहसील का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इससे पूर्व एसडीएम मेंहनगर व एडीएम प्रशासन ने नायब तहसीलदार व अधिवक्ताओं के बीच वार्ता की पहल किया लेकिन बात नहीं बनी। शुक्रवार को पूर्व नियोजित प्रदर्शन से पूर्व अधिवक्ता संघ भवन में आपात बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन संघ के मंत्री श्यामबिहारी सरोज ने किया। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने नायब तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनमाने तरीके से नियम व विधि विरुद्ध लिए जा रहे निर्णय व अमानवीय ,अमर्यादित व्यवहार व कार्य प्रणाली की जानकारी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था। बावजूद इसके जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने की निंदा करते हुए शुक्रवार को तहसील परिसर में मजबूरन अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ आंदोलन छेड़ते हुए तहसील प्रशासन मुर्दाबाद, नायब तहसीलदार मुर्दाबाद तथा नायब तहसीलदार वापस जाओ के नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। एसडीएम संतरंजन को ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता है, तबतक नायब कोर्ट का बहिष्कार चलता रहेगा। इस अवसर पर तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, राजबहादुर सिंह, रविंद्र सिंह , प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह, राजेश सिंह, अनिल वर्मा, प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री विनोद सिंह, उपाध्यक्ष हरिवंश यादव, दिलीप कुमार, महेंद्र केशरवानी, सुनील कुमार सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)