आजमगढ़: भूपेन्द्र सिंह मुन्ना भगोड़ा घोषित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। विस चुनाव में कई बार बसपा के प्रत्याशी रह चुके भूपेंद्र सिंह को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। बरदह थाने में भूपेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना डीआईजी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच मऊ के निरीक्षक द्वारा की जा रही है।
बरदह थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमें की विवेचना बरदह थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी बीच डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा इस मुकदमें की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच मऊ को पार्ट पीआई के रुप में दे दी गई। वर्तमान में विवेचना क्राइम ब्रांच मऊ के निरीक्षक द्वारा की जा रही है। भूपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की कवायद में जब पुलिस जुट गई तो मुन्ना सिंह अंडर ग्राउंड हो गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में केस चल रहा है। मुन्ना सिंह की न तो गिरफ्तारी हुई न ही उन्होंने अब तक कोर्ट में समर्पण ही किया। जबकि 13 मई 2022 को कोर्ट के निर्देश पर 82 की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच मऊ अखिलेश शुक्ला ने बताया कि अब कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा (फरार) घोषित कर दिया है। भूपेंद्र सिंह मुन्ना बसपा से जुड़े हुए थे और पूर्व में विधान सभा के कई चुनाव बसपा के बैनर तले लड़ चुके है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)