बीती रात घर लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर जूनियर हाईस्कूल के पास शनिवार की रात 11 बजे अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने से ट्रक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय बाइक सवार ट्रक चलाक वाराणसी से घर लौट रहा था। निजामाबाद थाना क्षेत्र के पहलौलिया गांव निवासी अशोक यादव (30) वाराणसी में रह कर ट्रक चलाता था। वह छुट्टी लेकर बाइक से शनिवार की रात घर लौट रहा था। लखनऊ-आजमगढ़ मार्ग पर पवई लाडपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक की तेज रोशनी से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गई। जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने अशोक के पास मिली मोबाइल से रिश्तेदारो व परिजनों को अवगत कराया। घायल को लेकर लेकर लोग मंडलीय अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। उसे एक पुत्र व चार पुत्री हैं। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।