आजमगढ़ : सोशल मीडिया पर युवती को बदनाम करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने तथा मना करने पर बदनाम करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
अहरौला थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि क्षेत्र के रहने वाले युवक ने उसके बहन की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर जब उसे मना किया गया तो उसने जानमाल की धमकी देते हुए फर्जी शपथपत्र बनवा कर शादी कर लेने की बात कहकर पूरे परिवार को परेशान कर रहा है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना में पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस ने रविवार की सुबह उसे स्थानीय फुलवरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ क्षेत्र के बरामदपुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025