आजमगढ़: एडीए के दो अवर अभियंता और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर हुई कार्यवाही
By -Youth India Times
Wednesday, December 07, 2022
0
आजमगढ़। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भ्रष्टाचार की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा जांच कराई गई और जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई शासन द्वारा प्रतिकूल दृष्टि से संज्ञान लेते हुए बाबूराम वर्मा एवं हीरालाल गुप्ता अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करते हुए अपर आयुक्त प्रशासन मंडल आजमगढ़ को जांच अधिकारी नामित कर उक्त अभियंताओं के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर शासन को प्रेषित किया गया है। इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक चौहान को जिलाधिकारी/ उपाध्यक्ष ने 6 सितंबर को निलंबित कर दिया गया था एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उक्त आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर प्राधिकरण द्वारा सक्षम स्तर से अनुमोदन एवं जांच अधिकारी से हस्ताक्षरित आरोप पत्र अपचारी कर्मचारी को तमिल करा दिया गया है।