प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने और पुलिस वालों पर जानलेवा हमला मामले में हुई कारवाई
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 150 लोग हैं आरोपी आजमगढ़। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व के मामले में वांछित राजीव सिंह तलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनके ऊपर कोविड-19 का पालन करने व मास्क लगाने का अनुरोध करने पर प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाना और पुलिस वालों पर जानलेवा हमले का आरोप है। पुलिस के अनुसार 6 अप्रैल 2021 को प्रशासन द्वारा कोविड-19 का पालन करने व मास्क लगाने का प्रशासन द्वारा अनुरोध किया जा रहा था, इस दौरान कुछ लोगों द्वारा प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी की गई और पुलिस वालों पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें पुलिस द्वारा तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व राजीव तलवार सहित 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में वांछित राजीव तलवार पुत्र प्रद्युम्न नारायण सिंह निवासी राहुल नगर मड़या थाना कोतवाली को चौकी प्रभारी मधुसूदन चौरसिया द्वारा 9 दिसंबर को 4:50 पर पुलिस ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।