व्यापारी का अपहरण करने वाला दरोगा-सिपाही निलंबित, भेजे गए जेल
By -
Wednesday, December 14, 2022
0
आगरा। व्यापारी का अपहरण करने वाले आरपीएफ दरोगा व सिपाही को जेल भेज दिया गया है। आगरा कैंट आरपीएफ थाने में तैनात दरोगा और सिपाहियों के जेल जाने के बाद अब आरपीएफ कमांडेंट अनुभव जैन ने आरोपियों सहित आरपीएफ कैंट थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है। इस मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। बता दें कि आरपीएफ दरोगा और सिपाही ने पैसों के लिए व्यापारी का अपहरण कर उसके परिजनों से चार लाख फिरौती मांगी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दरोगा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्राइवेट ड्राइवर भूरा अभी फरार है।
Tags: