बड़े बेटे ने पोस्टमार्टम करवाने की किया मांग पुलिस ने शव को लिया कब्जे में रिपोर्ट-दिनेश पांडेय आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जमीन मोहम्मदपुर गांव निवासी रामसरन पुत्र सतई ने जीयनपुर थाने पर कोतवाल यादवेंद्र को लिखित सूचना दिया कि मेरा छोटा भाई रामवृक्ष पिता से 9 सितंबर 2022 को हिब्बा लिखवा लिया है। इसके खिलाफ दीवानी न्यायालय आजमगढ़ मुकदमा चल रहा है। जिसमें पिता सतई को 14 दिसंबर को न्यायालय में हाजिर होना था। आज पिता की दोपहर में मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चल पा रहा है। बड़े भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने तहरीर लेकर सतई उम्र 85 वर्ष लगभग को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे का कहना है कि तहरीर मिलने पर संदिग्ध बताए जाने के कारण मौत का कारण पता नहीं चल सका जिसके कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।