सपा में चाचा शिवपाल की कैसी होगी भूमिका

Youth India Times
By -
0

डिंपल की जीत के बाद अखिलेश का बड़ा ऐलान
मैनपुरी। "डिंपल की जीत के बाद गुरुवार को जनता का आभार जताने और मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर नमन करने सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि चाचा शिवपाल की पार्टी में बड़ी भूमिका होगी। "डिंपल की जीत के बाद गुरुवार को जनता का आभार जताने और मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर नमन करने सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि चाचा शिवपाल की पार्टी में बड़ी भूमिका होगी। उनके साथ में आने से अब समाजवादी आंदोलन को और मजबूती मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल का नाम लेते हुए कहा मैं उनको बधाई देता हूं, अब वह हमारे साथ हैं। उनके के साथ सपा में आए सभी प्रसपा कार्यकर्ताओं को भी सम्मान दिया जायेगा। हालांकि उन्होंने चाचा की भूमिका का खुलासा नहीं किया। यह जरूर कहा, वह हमारे चाचा हैं तो उनकी भूमिका भी बड़ी ही होगी। इस दौरान चुनाव के दौरान प्रशासन के रवैए पर कहा, हमने और हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया है। जनता ने नेताजी के इस लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत का संदेश दिया है। सभी का धन्यवाद। रामपुर के चुनाव पर कहा कि दुख है कि रामपुर में जो परिणाम आना चाहिए था वह नहीं आया है। वहां प्रशासन ने समाजवादियों पर लाठियां चलाईं और घरों में ही कैद रखा। इसके वीडियो भी चुनाव आयोग को भेजे गए, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कदम नहीं उठाया। अखिलेश ने कहा कि आज के जो नतीजे हैं, ये अब 2024 तक के लिए सभी समाजवादियों ऊर्जा देने वाले हैं। इससे नकारात्मक राजनीति का अंत हुआ है। इस दौरान समाधि स्थल पर उनके साथ डिंपल यादव के अलावा शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, तेज प्रताप, आदित्य यादव आदि ने भी कुछ देर तक खड़े होकर प्रार्थना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)