रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पवई एवं बरदह थाने की पुलिस ने अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पवई थाना पुलिस ने बीते 20 दिसंबर को क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा आरोपित युवक के खिलाफ किशोर वय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को दिन में पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपित कृष्णा राजभर पुत्र मुन्नर राजभर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में बरदह थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने बीते 9 दिसंबर को क्षेत्र के सोहौली ग्राम निवासी श्यामचन्द पुत्र रामसमुझ गौतम के खिलाफ नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में लड़की के अपहरण के मामले में दीदारगंज क्षेत्र के लारपुर ग्राम निवासी साहिल पुत्र कमल पर सहयोग करने का आरोप लगाया था। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। विवेचना में लड़की के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई। शनिवार को दिन में पुलिस ने मुख्य आरोपी श्यामचन्द को गिरफ्तार कर लिया।