छः जिलों के बीएसए सहित डेढ़ दर्जन अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। यूपी में शुक्रवार की देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। यूपी सरकार ने छह जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदलते हुए लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। अब कुशीनगर के बीएसए राम जियावन मौर्या, मथुरा के बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह, फिरोजाबाद के बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय और हरदोई की बीएसए विनीता होंगी। ये अधिकारी अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर थे।
इसके अलावा उप निदेशक, बेसिक विश्वदीपक त्रिपाठी मेरठ, उप निदेशक एससीईआरटी कुमार गौरव को शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। कुशीनगर के बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा, बीएसए मथुरा दीवान सिंह, बीएसए हरदोई वीपी सिंह, बीएसए मेरठ योगेन्द्र कुमार, बीएसए शाहजहांपुर सुरेन्द्र कुमार सिंह और फिरोजाबाद की बीएसए अंजलि अग्रवाल को बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यायल से सम्बद्ध किया गया है।
इसके अलावा सहायक शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मदन पाल सिंह को रीडर सीटीई, डायट प्राचार्य बागपत मुकेश कुमार रायजादा को उप निदेशक सेवाएं-प्रयागराज और इसी पद पर तैनात ज्ञान प्रकाश सिंह को आईएएसई प्रयागराज में रीडर के पद पर भेजा गया है। उप प्राचार्य डायट बस्ती कृपा शंकर वर्मा को इसी पर पद अलीगढ़ और अलीगढ़ में तैनात पूरन सिंह को बस्ती भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)