आजमगढ़: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, कारोबारी धराया
By -Youth India Times
Sunday, December 25, 20220 minute read
0
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की जानकारी को संज्ञान में लेते हुए रविवार को क्षेत्र के कोर्रा घाटमपुर गांव में चिन्हित किए गए मकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस में गांव के निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह की गिरफ्तारी करते हुए उसकी निशानदेही पर पांच गैलनों में भरी 100 लीटर अवैध मिलावटी शराब बरामद किया। इस मामले में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।