रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री सुरेश राही, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मोहम्मदाबाद गोहना श्रीमती पूनम सरोज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश सरोज आदि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।