आजमगढ़ : रात के अंधेरे में गरीबों की दुकानों पर चला नगरपालिका का बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

नान वेंडिंग जोन के नाम पर उजाड़ दी गई अस्थाई दुकानें
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा नान वेंडिंग जोन के नाम पर गरीबों की अस्थाई दुकानों पर रात के अंधेरे में बुलडोजर चला दिया गया। नगर पालिका के बुलडोजर द्वारा बांस-बल्ली से बनाई गई गरीबों की अस्थाई दुकानों को तोड़ दिया गया। जजी मैदान के पास सड़क की दोनों तरफ गरीब बेरोजगारों द्वारा रोजमर्रा की आवश्यकताओं की चीजें बेच कर अपने घर की रोजी रोटी चलाई जाती थी। टूटी हुई दुकानों का मलबा एक ट्राली में लाद कर ले जाया जा रहा था। इस बाबत पूछे जाने पर मौके पर उपस्थित एक नगरपालिका कर्मचारी द्वारा यह बताया गया कि नान वेंडिंग जोन होने के नाते इन दुकानों को यहां से हटाया जा रहा है। कई बार अनाउंसमेंट किया जा चुका है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस बात की जानकारी दुकानदारों से है तो वे कुछ भी कहने से कतराने लगे और कहा कि इस बाबत हम कुछ भी बयान भी नहीं कर सकते। आपको जो कुछ भी पूछना है तो ईओ साहब से बात कर लें। ईओ नगर पालिका से जब इस बावत जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। यह पूरा वाकया 2 दिसंबर की रात्रि करीब 10:00 बजे का है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)