आजमगढ़: डिम्पल यादव की जीत पर सपाईयों ने बांटी मिठाई

Youth India Times
By -
0

2024 में ऐतिहासिक भूमिका निभाने का काम करेगा यह चुनाव-नंद किशोर

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता नन्दकिशोर यादव ने डिम्पल यादव की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं की बीच मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। भाजपा को निशाने पर लेते हुए सपा नेता नन्दकिशोर यादव ने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उत्पीड़न का रवैया अपनाया गया, जनता ने ठीक उसी तरह उनको वोट के माध्यम से तगड़ा जवाब भी दिया और यह साबित कर दिया कि उनके उत्पीड़न के आगे हम झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी, सरकार और प्रशासन के लोग थे तो दूसरी तरफ लोकतांत्रिक जनता। अन्ततः जीत लोकतांत्रित जनता की हुई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दूरगामी परिणाम देगा और 2024 के चुनाव में ऐतिहासिक भूमिका निभाने का काम करेगा। इस दौरान लालू यादव, प्रदीप यादव कोषाध्यक्ष, जगदीश यादव हाकर संघ अध्यक्ष, कैलाश यादव, उमेश यादव, भोला यादव, राजेश गिरी, गुड्डी देवी, अनीता सरोज, सपना निषाद, केदार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)