महिला ने जमकर काटा हंगामा अलीगढ़। अकराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करहला में उस समय हंगामा हो गया जब अपने परिजनों के साथ पहुंची एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुये हंगामा काट दिया। शिकायत पर पुलिस गांव पहुंच गई और पति को पकड़कर थाने ले आई। दरअसल पूरा मामला अकराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करहला का है। जनपद कासगंज के थाना मारहरा के गांव मोहनपुरा निवासी मधु की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गांव करहला निवासी प्रदीप पुत्र कप्तान सिंह के साथ हुई थी। मधु का आरोप है कि शुक्रवार की रात उसे सूचना मिली कि उसका पति प्रदीप नजदीकी गांव जिरौली हीरा सिंह में अपने नजदीकी संबंध वाले एक व्यक्ति के घर पर बाहर से लाई गई एक अन्य महिला से शादी रचा रहा है। जानकारी होते ही वह परिवार के लोगों के साथ गांव करहला आ गई। उधर पत्नी को सामने देख प्रदीप भोंचक्का रह गया। पत्नी के हंगामे पर तमाम लोग इकट्ठा हो गये। इसी बीच मधु की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और आरोपी पति प्रदीप कुमार को पकड़कर थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया है कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति बिना उसे तलाकनामा दिये एक अन्य महिला के साथ शादी रचा रहा है। जिसकी शिकायत पर पुलिस गांव पहुंच गई तो मामला सही पाया गया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार को शांति भंग में कार्यवाई कर कोर्ट भेजा है।