आजमगढ़: मेरी जान लेना चाहते हैं मेरे बेटे, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Saturday, December 03, 20221 minute read
0
घर में कैद लाचार मां ने वीडियो वायरल बयां किया अपना दर्द पुरानी कोतवाली के आसिफगंज का मामला
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग मां अपने बेटे पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही हैं। वृद्घा मां की बात को सुनकर हर किसी की आंख नम हो जा रही है। वृद्घा द्वारा खुद को कमरे में बंद करने की बात कही जा रही है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में उक्त महिला खुद को नगर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज मुहल्ले की रहने वाली बता रही है। वह अपना नाम मुन्नी देवी पत्नी शोभनाथ वर्मा बता रही है। उसकी उम्र 77 वर्ष है। उसका कहना है कि छह माह पूर्व उसके लड़के की शादी हुई है। लड़का और उसकी पत्नी मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं। बेटे के टार्चर से उसे हार्ट अटैक आ गया। हाल ही में उसका आपरेशन हुआ है। उसे दवा की जरूरत है लेकिन उसके पास दवा नहीं है। उसके बेटे और बहू उसे कमरे में बंद रखते हैं। उसके चार बेटे हैं। जिसमें सबसे बड़ा मनोज, दूसरे नंबर पर राजेश वर्मा, तीसरे राजू वर्मा और चौथे नंबर मयूर वर्मा उर्फ गोलू हैं। बड़े बेटे मनोज के लीवर का आपरेशन होना है। जाना है लेकिन मेरा बेटा और बहू घर में ताला बंद कर फरार हैं। कई दिन से मुझे खाना नहीं मिला है। बेटे द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। नगर कोतवाल शशिचंद चौधरी ने बताया कि मुझे कोई शिकायत तो नहीं मिली है लेकिन वायरल वीडियो मुझे भी मिला है। उसके आधार पर मैंने चौकी प्रभारी एलवल को जांच के लिए भेजा है।