पति को तलाक देकर मंदिर में रचाई शादी मऊ। युवक के प्रेम में पागल एक युवती ने अपने शादीशुदा जीवन की तिलांजलि ही नहीं दिया। पति से तलाक लेकर अपने दो बच्चों को भी पति के पास छोड़ दिया। बाद में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और नगमा से नेहा बनकर सैकड़ों लोगो की मौजूदगी में मंदिर में अपने प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया। युवक और युवती के इस निर्णय की क्षेत्र में काफी चर्चा है। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के सैयदवाड़ा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मुस्लिम युवती नगमा का चार साल पूर्व बाराबंकी जनपद निवासी युवक से निकाह हुआ था। निकाह के बाद उसके दो बच्चे भी पैदा हुए। इसके बाद जब वह मायके आई तो मोहल्ले में ही रहने वाले दूसरे धर्म के पवन चौहान से प्यार हो गया। बाद में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इस कदर बढ़ा कि दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। बात यहां तक पहुंची कि युवती अपने पति से तलाक लेकर पवन से शादी करने पर अड़ गई। उधर पवन भी नगमा के प्यार में अंधा हो गया। घरवालों की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रहा था। काफी समझाने बुझाने के बाद भी युवक और युवती अपना कदम वापस खींचने को तैयार नहीं हुए। इस बीच युवती ने अपने पति से तलाक ले लिया। साथ ही अपने दोनों बच्चों को भी मातृत्व ममता से अलग करते हुए पति के हवाले कर दिया। दोनों एक दूसरे से शादी करने पर अड़ गए तो युवक के परिवार वालों को यह निर्णय रास नहीं आया और वह इसका विरोध करने लगे। लेकिन पवन भी नगमा के प्यार को खोने को तैयार नही था। लाख समझाने के बाद भी वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ और जान देने पर उतारू हो गया। धीरे-धीरे इस बात की चर्चा जोर पकड़ी तो कस्बा के कुछ समाजसेवियों ने दोनों परिवारों से बातचीत किया तो नगमा अपना मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में नेहा बन गई सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में वृस्पतिवार को देर शाम मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के स्थित एक मंदिर पर हिंदू रीति रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न करा दिया गया। शादी को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।