गुल है पचासों घरों की बिजली, जेई नहीं उठाते फोन कल बदल दिया जायेगा का सिर्फ मिलता है आश्वासन रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में लगभग पांच महीने से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसके कारण पचासों घरों में अंधेरा रहता हैं। गांव निवासी राम मिलन यादव पुत्र सूर्यवली यादव, महेंद्र यादव पुत्र राम आसरे, झिनकू पुत्र श्यामधारी आदि लोगों ने बताया कि सबस्टेशन अम्बरपुर में जेई के यहां आये दिन हम लोग ट्रांसफार्मर बदलने कि मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग के कर्मचारी अगले हफ्ते लगाने का आश्वासन देते रहते हैं। बिजली विभाग द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से सबसे ज्यादा समस्या पढ़ने वाले बच्चों को हो रही हैं। परीक्षा नजदीक है लेकिन अंधेरा रहने कारण तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। जेई से फोन करने का प्रयास किया गया तो वहां पर तैनात प्राइवेट कर्मचारी फोन रिसीव कर कह रहे हैं जब आयेगा तो बदल दिया जायेगा।