आजमगढ़: कहीं अगली कुर्सी पर बैठने को लेकर तो नहीं है विवाद

Youth India Times
By -
0

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से खून की कालाबाजारी सहित लगाये गये अन्य आरोपों का मामला
एडीएम वित्त/राजस्व के नेतृत्व में गठित टीम कर रही है जांच
आजमगढ़। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से खून की कालाबाजारी सहित अन्य तरह के लगाए गए आरोपों की एडीएम वित्त/राजस्व के नेतृत्व में गठित टीम जांच कर रही है। अब तक की जांच में टीम को यह पता चला है कि अगली सीट पर बैठने की मंशा के तहत यह शिकायत कहीं प्रायोजित तो नहीं है। क्योंकि कर्मचारियों में अक्सर ब्लड बैंक में आगे बैठने के लिए मारामारी होती रहती है। शुक्रवार को मिली इस प्रकार की सुगबुगाहट की पुष्टि के लिए एडीएम ने गुप्तचरों को लगाया है। साथ ही अभिलेख भी खंगाला जा रहा।बता दें कि किसी जलज चौधरी द्वारा शासन में पत्र भेजकर शिकायत की गई है कि जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक से खून की कालाबाजारी होती है। लोगों से अधिक रुपये लेकर खून दिया जाता है। ब्लक बैंक में एक ही थैले में कई लोगों का खून मिलकर बेचा जाता है। इस तरह के गंभीर आरोप की जांच का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को डीएम की तरफ से एडीएम वित्त/राजस्व आजाद भगत सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम गठित की गई है। गुरुवार को टीम ब्लड बैंक में जाकर अभिलेखों, खून के स्टाक चेक करने के साथ ही खून की जांच कराने के लिए सेंपल लिया गया है। जिसकी जांच कराई जाएगी। शुक्रवार को जांच के दौरान पता चला कि ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारियों में आगे की सीट पर बैठने को लेकर मारामारी होती है। क्योंकि अगली सीट पर बैठने वाले से ही जरुरतमंद लोग संपर्क करते हैं। ऐसे में शक है कि कहीं कोई कर्मचारी अगली सीट पर बैठने के लिए यह साजिश तो नहीं रचा है।
एडीएम वित्त/राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि जिस प्रकार की शिकायत की गई है कि एक थैले में कई लोगों का खून मिलाकर दूसरे थैले में भरकर बेचा जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे खून खराब होते हैं। इसकी कोई कीमत नहीं होती। पूरे ब्लड बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। ऐसे में यहां से यदि खरीद फरोख्त होता तो जरुर रिकार्ड में मिलता। अभिलेखों की चेकिंग में भी अभी तक कोई इस प्रकार की कमी नहीं पकड़ में आई है। शिकायती पत्र भी मनगढ़ंत प्रतीत हो रहा। हालांकि सत्यतता की जांच करते हुए सच का पता लगाया जा रहा। ब्लड बैंक के अभिलेख भी तलब किए गए है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)