आजमगढ़: सगे साले सहित तीन पर लगाया गोली मारने का आरोप
By -Youth India Times
Saturday, December 10, 2022
0
बीती रात युवक को गोली मारने का मामला आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में बीती रात युवक पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में घायल युवक के भाई हरेन्द्र निषाद द्वारा तीन लोगों को नामजद किया किया गया है। इन तीनों में गोलीकाण्ड में घायल युवक का सगा साला भी शामिल है। मामले में सबसे बड़ा मामला यह सामने आया है कि जिन अन्य दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है उनकी सगी बहन के साथ रेप के मामले में वादी हरेन्द्र निषाद तीन साल से जेल में बंद था जो अक्टूबर माह में छूटकर बाहर आया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीती रात अहरौला थाना क्षेत्र के समदी गांव निवासी आलोक निषाद (27) को रात आठ बजे गांव में ही कुछ मनबढ़ों द्वारा गोली मार दी गई। गोली उसके पेट में लगी है। सूचना मिलने पर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक के भाई हरेन्द्र निषाद की तहरीर पर तीन अभियुक्तों विरेन्द्र निषाद, रामअजोर निषाद, मोनू निषाद पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घायल युवक आलोक निषाद से विरेन्द्र निषाद की सगी बहन की शादी हुई है। मामले में विवेचना में एक तथ्य और सामने आया है कि वादी हरेन्द्र निषाद द्वारा जिन दो अन्य लोग मोनू निषाद और रामअजोर निषाद पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है उनकी बहन के साथ रेप के मामले में हरेन्द्र निषाद तीन साल से जेल में बंद था जो अक्टूबर माह में छूटकर बाहर आया है।