रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर व बरदह थाने की पुलिस ने गांजा व असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरदह थाने की पुलिस ने गुरुवार को दिन में महुजा नेवादा गांव निवासी विनोद राजभर पुत्र अच्छेलाल को.303 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्रम में गंभीरपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के गौरी नटियान मोड़ के समीप गांजा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 750 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया फुरकान पुत्र सलाउद्दीन क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।